काली नदी में फंसी नीलगाय की गौशाला कर्मियों ने ऐसे बचाई जान

काली नदी में फंसी नीलगाय की गौशाला कर्मियों ने ऐसे बचाई जान

मुजफ्फरनगर। काली नदी में फंसी नीलगाय को बाहर निकालने को लेकर जब नगर पालिका ने अपने हाथ पैर नहीं चलाये तो गौशाला कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गाय को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है।

शहर के बाहर से होकर शहर कोतवाली क्षेत्र के नियाजूपुरा मोहल्ले के पास से गुजर बह रही काली नदी में एक नील गाय फंस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कॉल करते हुए इस बाबत जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

स्थानीय लोगों ने कूकड़ा मंडी में स्थित नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर को जब मामले की सूचना दी तो जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गौशाला की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से काली नदी में फंसी नील गाय को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि काली नदी में फंसे रहने की वजह से गाय के शरीर में कई जगह घाव होने और लंबे समय तक ठंडे पानी में फंसे रहने की वजह से उसकी हालत नाजुक हो गई थी।

लेकिन गौशाला की टीम ने घायल हुई गाय को तुरंत अपने केंद्र पर ले जाकर उसका उपचार शुरू किया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही को गंभीर मुद्दा बताते हुए जिलाधिकारी से दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की डिमांड उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top