बैंडबाजे की ठेली ऐसे ले गई 2 किशोंरो की जान- कई गंभीर

बैंडबाजे की ठेली ऐसे ले गई 2 किशोंरो की जान- कई गंभीर

बरेली। धूमधाम से चढ रही बारात की चढत के दौरान बैंडबाजे की ठेली में उतरे करंट की चपेट में आकर शादी में लाइट उठाकर चल रहे दो किशोरों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य किशोरों व बग्घी चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठेली में करंट उतरते ही मौके पर अफरातफरी के हालात बन गए।

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के धमीपुर गांव में बृहस्पतिवार की देर रात रामपाल की बेटी की बारात इज्जत नगर थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव से आई थी। बारात की चढत के लिए हाफिजगंज के ही राजघाट इलाके में स्थित शहनाज बैंड को बाजा बजाने के लिए बुक किया गया था।


बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 11.30 जब बैंड बाजे की धुन पर बाराती थिरकते हुए दुल्हन के दरवाजे की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में स्थित पुलिया के समीप सामने से आई कार को रास्ता देने के लिए जैसे ही बैंड बाजे की ठेली को किनारे पर किया तो उसी दौरान उसका ऊपरी हिस्सा ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गया।

तारों से टच होते ही बैंड की ठेली के साथ ही उससे जुड़े तारों में तेज करंट उतर आया और बारात में लाइट लेकर चल रहे किशोर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में बग्घी चालक नन्हे लाल के साथ लाइट उठाने वाले पांच किशोर झुलस गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से नवाबगंज स्थित सीएससी ले जाया गया।

जहां सचिन पुत्र प्रेमशंकर को मृत घोषित कर दिया। दूसरे किशोर सचिन पुत्र सतीश को भी एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। एक साथ दो मौत से मौके पर कोहराम मच गया। नन्हे लाल का अभी सीएससी में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ चमन सिंह चावड़ा और इंस्पेक्टर क्राइम विनोद फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई।

epmty
epmty
Top