कबाड़ किंग हिस्ट्रीशीटर की सील कोठी में चोरों की एंट्री- ले गए माल

कबाड़ किंग हिस्ट्रीशीटर की सील कोठी में चोरों की एंट्री- ले गए माल

मेरठ। मेट्रो सिटी के देश भर में बदनाम सोतीगंज के वाहन कटान कमेले को बंद कराने के दौरान सील की गई कबाड़ किंग हिस्ट्रीशीटर की कोठी में चोरों ने एंट्री करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। हिस्ट्रीशीटर के बेटे की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मेट्रो सिटी मेरठ के सोतीगंज में चलने वाले देश भर में विख्यात वाहन कटान कमले के खिलाफ तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभाकर चौधरी ने बड़ा एक्शन लेते हुए यहां पर कबाड़ का काम करने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की थी।

इस दौरान सोतीगंज के सबसे बड़े कबाड़ माफिया किंग हाजी इकबाल की तकरीबन 10 करोड रुपए कीमत की संपत्ति को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया था। कबाड़ कारोबारी के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत पटेल नगर में बनी उसकी कोठी को गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्त करते हुए उसे सील कर दिया गया था।

बताया गया है कि कोठी के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी छानबीन में पता चला है कि एक युवक मकान के अंदर घुसकर चोरी कर रहा है। दिल्ली से इस बाबत हिस्ट्रीशीटर इकबाल के बेटे द्वारा जब पड़ोसियों को जानकारी दी गई तो उन्होंने चोरी करने वाले बदमाश को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन वह हाथ में आने के बावजूद छीना झपटी कर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को हाजी इकबाल के बेटे इमरान ने दिल्ली गेट थाने में कोठी के भीतर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है।

epmty
epmty
Top