कोल्ड ड्रिंक्स बाजार में होगी जंग-1970 का ब्रांड मचाएगा धूम

कोल्ड ड्रिंक्स बाजार में होगी जंग-1970 का ब्रांड मचाएगा धूम

नई दिल्ली। कोल्ड ड्रिंक्स के बाजार में अब जंग छिड़ने के आसार बन गए हैं। महंगे दामों पर कोल्ड ड्रिंक्स खरीद कर अपने हलक के नीचे उतार रहे लोगों को शीतल पेय के दामों में कमी का तोहफा भी इस जंग के चलते मिल सकता है।

दरअसल एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कहे जाने वाले रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी ने वर्ष 1970 के दशक के दौरान भारत के कोल्ड ड्रिंक्स बाजार में बिकने वाले प्रतिष्ठित सोडा ब्रांड कैंपा कोला को फिर से बाजार में उतारने का ऐलान किया है। कैंपा कोला ब्रांड कभी कोका कोला एवं पेप्सी को करारी टक्कर दिया करता था।

लेकिन अचानक से यह ब्रांड बाजार से गायब हो गया। अब मुकेश अंबानी की ओर से की गई कैंपा कोला की लांचिंग से उन लोगों में खुशी की लहर पसर गई है जो कैंपा कोला को पीकर बड़े हुए थे। मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप के कोल्ड ड्रिंक्स बाजार में उतरने से इस वर्ष कोल्ड ड्रिंक्स वार छिड़ने की संभावनाएं बन रही है। इस ब्रांड ने अपने उत्पाद बंद कर ऐसे समय में बाजार को मासूम मायूस किया था, जब इसका अमेरिकी प्रतिद्वंदी कोका कोला भी उपलब्ध नहीं था। अब कैंपा कोला की बाजार में वापसी की खबर से अधेड़ उम्र के भारतीयों में फिर से पुराने ब्रांड के प्रति रुचि पैदा कर दी है।

epmty
epmty
Top