17 एवं 18 अगस्त को नहीं होंगे खाटू श्याम के दर्शन

सीकर। खाटू श्याम के दर्शन के लिए सीकर जाने वाले लोगों को आगामी 17 एवं 18 अगस्त को भगवान खाटू श्याम के दर्शनों से वंचित रहना पड़ेगा। क्योंकि प्रभु की विशेष सेवा पूजा एवं तिलक की वजह से श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिये बंद रखे जाएंगे। रविवार को राजस्थान के सीकर स्थित श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि दिनांक 18 अगस्त को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा एवं तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभु के दर्शन दो दिनों तक नहीं हो पाएंगे।



मंदिर कमेटी के मुताबिक श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा एवं तिलक होने के कारण 17 अगस्त की रात 10.30 से लेकर 18 अगस्त की शाम 5.00 बजे तक श्री श्याम प्रभु मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंग। जिसके चलते आम श्रद्धालुओं को श्री श्याम प्रभु के दर्शन नहीं हो सकेंगे। मंदिर कमेटी की ओर से आग्रह किया गया है कि व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करते हुए श्रद्धालुगण इस अवधि के उपरांत ही दर्शन पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे।