रास्ता बंद करने पर हुई बहस- पुलिस ने वकील को पीटा- दरोगा सस्पेंड

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर हिंदू हॉस्टल चौराहे पर रास्ता बंद किए जाने का विरोध किए जाने पर वकील की चौकी प्रभारी के साथ बहस हो गई। जिसके चलते दरोगा ने वकील को पीट दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अन्य वकील रास्ता जाम करते हुए सड़क पर बैठ गए। किसी तरह पुलिस ने वकीलों को वहां से हटाया। अब वकीलों की ओर से आने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगम नगरी के दौरे को लेकर हिंदू हॉस्टल के चौराहे पर बेरिकेडिंग लगाते हुए पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया था। मौके से होकर गुजर रहे वकील ने जब इसका विरोध किया तो चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह के साथ वकील की बहस हो गई। इससे गुस्साए दरोगा ने वकील की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही अन्य वकील मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया।
किसी तरह अधिकारियों ने धरना देकर बैठे वकीलों को वहां से हटाया। अधिवक्ता आदित्य राज गोस्वामी ने बताया है कि इस मामले को लेकर वकीलों द्वारा अब थाने में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। उधर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
कमिश्नर ने अपने आदेश में लिखा है कि हिंदू हॉस्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।