मस्जिद निर्माण को लेकर मचा बवाल- हजारों की भीड़ सड़क पर उतरी

मस्जिद निर्माण को लेकर मचा बवाल- हजारों की भीड़ सड़क पर उतरी

शिमला। मस्जिद निर्माण को लेकर मचे बवाल के बीच विरोध में सैकड़ो लोगों की भीड़ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है, प्रदर्शनकारी लोग मस्जिद को गिराने की डिमांड कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के निर्माण को लेकर बवाल मचा हुआ है। मस्जिद निर्माण के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने में लगी हुई है। इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए हैं।

उधर मस्जिद के निर्माण और उसे गिराने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जो कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां पर छोटी सी मस्जिद थी और केवल दो ही परिवार यहां पर रहते थे। लेकिन पिछले कुछ-कुछ सालों के भीतर काफी संख्या में लोग बाहर से आने लगे हैं। वहीं मस्जिद के इमाम का कहना है कि यह मस्जिद 1947 से पहले की है।

epmty
epmty
Top