दारू पीने से रोकने के विवाद में हुई पत्थरों की बरसात- पुलिस के....

मेरठ। दारु पीने से रोकने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने देर रात कई घरों के ऊपर पत्थरों की बारिश कर दी। दर्जनभर से अधिक हमलावर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को देखते ही मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों की कारगुजारी को लेकर हंगामा किया।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी निवासी जितेंद्र रात के समय अपने परिवार के साथ छत पर सोया हुआ था, इसी दौरान तकरीबन 15 से 20 हमलावरों ने मौके पर पहुंचकर पथराव करना शुरू कर दिया।
जितेंद्र और उसके भाई मनीष ने तुरंत पुलिस को सूचना देते हुए पत्थरबाजी कर रहे हमलावरों को घेरने का प्रयास शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी तेज कर दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही पत्थरों की बारिश कर रहे हमलावर मौके से फरार हो गए। पत्थरबाजी के दौरान कुछ पत्थर पड़ोसी हरिया लाल और एक अन्य व्यक्ति के घर के भीतर भी जाकर गिरे।
भाजपा नेता एवं हिंदू संगठनों को मामले की जानकारी दिए जाने के बाद अनेक लोग मौके पर पहुंच गए और थाने में हंगामा करते हुए 15 से 20 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ले वालों का आरोप है कि नजदीक में स्थित रेलवे क्रॉसिंग के आसपास युवक रोजाना शराब पीने के अलावा अन्य नशाखोरी करते हैं। इसका जब विरोध किया गया था तो उन्होंने रात के समय पथराव कर दिया।