खाने के पैसों को लेकर होटल में बवाल जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे

खाने के पैसों को लेकर होटल में बवाल जमकर हुई मारपीट चले लाठी डंडे

बिजनौर। नेशनल हाईवे पर खुले ढाबे पर खाने के पैसों को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे लात घूसे और कुर्सियां चली। जिसके चलते होटल पर बैठे खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। होटल स्वामी की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज करके घटना की छानबीन में जुट गई है।

बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 74 पर शिवपुरी के पास खोलें गए उमेश गुप्ता के होटल पर देर रात कुछ लोग खाना खाने को पहुंचे थे। जहां खाने के पैसों को लेकर होटल कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया।

होटल कर्मियों की ओर से धींगामुश्ती किए जाने के बाद मामला इतना आगे बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पहले तो दोनों पक्षों में लात घूंसे चले, फिर लाठी डंडे और कुर्सियों का एक दूसरे पर इस्तेमाल किया गया। इस विवाद में कई लोग चोटिल हो गये।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने 28 सेकेंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें लाठी डंडे मारपीट होती दिखाई दे रही है और कुर्सी हवा में हेलीकॉप्टर की तरह उड़ रही है। इस मामले को लेकर अफजलगढ़ अर्चना सिंह का कहना है कि शिवपुरी में स्थित होटल पर खाना खाने के बस पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी एक वीडियो वायरल हो रही है। इस मामले को लेकर होटल स्वामी उमेश गुप्ता की तहरीर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद और उसके आसपास के सभी जिलों के हाईवे अन्य मुख्य सड़क मार्ग पर जगह-जगह ढाबे खोले गए हैं। जहां खाना खाने का लोभ दूर से आ रहा व्यक्ति छोड़ नहीं पता है। बस इसी का फायदा उठाते हुए होटल स्वामी खाना खाने वाले लोगों के साथ पैसों को लेकर उलझते हुए नजर आते हैं। क्योंकि इन होटल पर लागत से कहीं अधिक खाने पीने की चीजों के दाम निर्धारित किए गए होते हैं और होटल का खाना भी मानक के अनुरूप नहीं होता।

epmty
epmty
Top