भूकंप की अभी तक दहशत- घरों की दीवारों में आई दरार- जान बचाकर..

भूकंप की अभी तक दहशत- घरों की दीवारों में आई दरार- जान बचाकर..

लखनऊ। उत्तर भारत में आधी रात के करीब आए भूकंप के झटकों से लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं। झटके लगते ही नींद से जागकर भागे लोग अभी तक भूकंप की दहशत में है। तकरीबन 10 मिनट तक महसूस किए गए इन झटकों की चपेट में आकर बाराबंकी में कंपन से कई घरों की दीवारों में दरार आ गई है।

शनिवार को भी लोग बीती रात आए भूकंप के झटके भूल नहीं पाए हैं। बाराबंकी में आए भूकंप के दौरान हुई कंपन से कई घरों की दीवारों में दरार आ गई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में बाराबंकी समेत अन्य स्थानों से जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। मगर बाराबंकी में जिस तरह से घरों की दीवारों में दरार आई है उससे लोगों के बीच भूकंप की अभी तक दहशत बनी हुई है।

उधर राजधानी लखनऊ की हाईराइज समिट बिल्डिंग में चल रही पार्टियां भूकंप के झटके लगते ही पूरी तरह से थम गई और सभी लोग सीढ़ियों से भागते हुए बाहर खुले मैदान में आ गए। भूकंप के झटके लगने से समिट बिल्डिंग में भगदड़ जैसी हालत हो गई थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में 11रू32 बजे आए भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था। सेंटर की दूरी यूपी के अयोध्या से 227 किमी, लखनऊ से 253 किमी और उत्तराखंड के जोशीमठ से 317 किमी, पिथौरगढ़ से 208 किमी रही।

epmty
epmty
Top