शासकीय स्कूल छोड़कर मदरसों में बच्चों के जाने का मामला नहीं

शासकीय स्कूल छोड़कर मदरसों में बच्चों के जाने का मामला नहीं

भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि विदिशा में शासकीय स्कूल के बच्चों के मदरसों में एडमिशन लेने का मामला नहीं हुआ है।

कतिपय खबरों में कहा गया था कि विदिशा जिले में बड़ी संख्या में बच्चों ने शासकीय स्कूलों से पढ़ाई छोड़कर मदरसों में एडमिशन ले लिया है। डॉ मिश्रा इन्हीं खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ऐसा मामला नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है। वहीं खंडवा में एक मौलवी द्वारा पांच साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि अब्दुल नाम के मौलवी पर धारा 354 और पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी और बच्चे के साथ भी ऐसी घटना हुई है तो पुलिस गहराई से जांच करे।

epmty
epmty
Top