फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस- इस बार बनी गाय का निशाना

फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस- इस बार बनी गाय का निशाना

नई दिल्ली। देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बताई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी एक बार फिर से गुजरात में हादसे का शिकार हो गई है। गाय से टकराने के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तकरीबन आधा घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन को जांच पड़ताल के बाद आगे के लिए रवाना किया गया।

शनिवार को देश की सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी होना बताई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। गाय के टकराने से एक्सप्रेस ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और उसकी पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन से होती हुई गुजर रही थी। अचानक गाय के सामने आ जाने से ट्रेन को जोर का झटका लगा और उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेल हादसा होते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के अफसर और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की जांच पड़ताल की। तकरीबन आधे घंटे के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top