फिर हिली धरती-लगे भूकंप के झटके- डर के मारे बाहर निकले लोग

फिर हिली धरती-लगे भूकंप के झटके- डर के मारे बाहर निकले लोग

कोल्हापुर। भूकंप के झटके लगते ही लोगों के दिल पूरी तरह से हिल गए। अनहोनी की आशंका के चलते भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खुले स्थान पर आ गए।भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था।

बुधवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में सवेरे के समय आए भूकंप ने लोगों को समय से पहले ही नींद से जागने पर मजबूर कर दिया। 6 बजकर 45 मिनट पर आये 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से निकलकर बाहर सड़क या खुले मैदान पर आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आए भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके बंद होने के बाद भी काफी समय तक लोगों में अफरा तफरी सी बनी रही। उधर ताजिकिस्तान में भी 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसका केंद्र 95 किलोमीटर जमीन में गहराई में था।ताजिकिस्तान में आए भूकंप के यह झटके 2 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.2 रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top