कटिया डालकर शाही मस्जिद ईदगाह में बिजली चोरी- 2.92 लाख का..

कटिया डालकर शाही मस्जिद ईदगाह में बिजली चोरी- 2.92 लाख का..

मथुरा। बिजली विभाग की हाई प्रोफाइल टीम ने शाही मस्जिद ईदगाह के भीतर मेन लाइन पर कटिया डालकर हो रहे बिजली के चोरी के मामले को जब पकड़ा तो कई दिनों की जद्दोजहद के बाद बिजली चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। शाही ईदगाह मस्जिद में बगैर कनेक्शन ही मुख्य लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग के एसडीओ ने ईदगाह कमेटी के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिजली विभाग के अफसरों की ओर से कई दिन पहले शाही ईदगाह मस्जिद के भीतर पकड़ी गई थी। बिजली चोरी के मामले को काफी जद्दोजहद के बाद थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के अफसरों ने कई दिन पहले शाही ईदगाह मस्जिद में बगैर कनेक्शन के मेन लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी का मामला पकड़ा था।

मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से अफसरों द्वारा इस मामले में शासन को जानकारी दी गई। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की गई। डिप्टी कलेक्टर नीतू शर्मा की अगुवाई में सीओ कृष्ण जन्म स्थान नेत्रपाल सिंह एवं नीलेश मिश्रा तथा थाना प्रभारी गोविंद नगर ललित भाटी, डीग गेट चौकी पुलिस के साथ बिजली विभाग के अधिकारी ईदगाह पहुंचे और यहां पर बिजली कनेक्शन की जांच की।

लेकिन वहां पर कनेक्शन नहीं मिला और खंबे से सीधे लाइन खींच कर बिजली जलाई जा रही थी। तकरीबन 4 किलो वाट का लोड बिजली इस्तेमाल में लिया जा रहा था। बिजली चोरी के मामले की आला अफसरों की जांच में पुष्टि होने के बाद अब विभाग के एसडीओ ने ईदगाह कमेटी के सचिव के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कमेटी से 2.92 लाख रुपए विभाग द्वारा वसूले गए हैं। इनमें 2.52 हजार रुपए का जुर्माना है और 40000 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए हैं।

epmty
epmty
Top