युवक ने लिखा पत्र- MLA से की मांग- मुझे भी दिलाओ गर्लफ्रेंड

युवक ने लिखा पत्र- MLA से की मांग- मुझे भी दिलाओ गर्लफ्रेंड
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। एक युवक ने पत्र लिखकर विधायक की चकरघिन्नी बनाकर रख दी है। विधायक को लिखे पत्र में युवक की ओर से एमएलए से गर्लफ्रेंड दिलाने की मांग की गई है। एमएलए को लिखा गया युवक का यह पत्र सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से विधायक सुभाष धोटे को उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र के एक युवक ने ऐसा पत्र लिखा है जो इस समय सोशल मीडिया के अलावा अखबारों की सुर्खियां बन गया है। जिस एमएलए को युवक द्वारा यह पत्र लिखा गया है वह कांग्रेस के विधायक हैं। पत्र भेजने वाले युवक भूषण जामवंत ने विधायक को लिखे पत्र में बताया है कि पूरी तहसील क्षेत्र में इस समय लड़कियों की भरमार है। लेकिन लड़कियों की इस भीड़ के बीच मेरी कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है। यह भारी चिंता का विषय है, कोई गर्लफ्रेंड ना होने से मेरा आत्मविश्वास कमजोर हो गया है। मैं ग्रामीण इलाके राजूरा से गढ़चंदूर आता जाता हूं। लेकिन इस दौरान मुझसे एक भी लड़की नहीं पटती है।

युवक ने आगे लिखा है कि शराब बेचने वालों और गंदी शक्ल वाले लोगों तक की गर्लफ्रेंड को देखकर मेरा दिल भीतर से बुरी तरह जलता है। मेरी आपसे विनती है कि आपको अपने विधानसभा क्षेत्र की युवतियों को प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि वह हम जैसे लड़कों को भी भाव दें। इस मामले को लेकर एमएलए सुभाष धोटे ने कहा है कि उन्हें इस प्रकार का कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है लेकिन अपने व्हाट्सएप पर उन्होंने यह चिट्ठी जरूर देखी है।



Next Story
epmty
epmty
Top