दारोगा ने महिला को पीटा-भड़के ग्रामीण-किया प्रदर्शन-जांच के आदेश

दारोगा ने महिला को पीटा-भड़के ग्रामीण-किया प्रदर्शन-जांच के आदेश

लखनऊ। बदमाशों को पकड़ते पकड़ते बुरी तरह से थक चुकी पुलिस अब महिलाओं के साथ भी मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रही है। बदमाशों को पकड़ते पकड़ते बुरी तरह से थक चुकी पुलिस अब महिलाओं के साथ भी मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रही है।बदमाशों को पकड़ते पकड़ते बुरी तरह से थक चुकी पुलिस अब महिलाओं के साथ भी मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रही है। भूमि विवाद की सूचना के बाद गांव में पहुंचे दरोगा ने पीड़िता महिला की पिटाई कर दी। जिससे ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया और उन्होंने टांडा-बांदा हाईवे जाम करते हुए प्रदर्शन किया। सीओ के आश्वासन पर ग्रामीण रास्ता खोलने को तैयार हुए।

सुल्तानपुर के गोसाईगंज क्षेत्र के भटवा का पुरवा की रहने वाली रेनू पत्नी सरवन का गांव की ही पूजा पत्नी संतोष के साथ भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। दोनों के बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इसी बीच किसी ग्रामीण ने गांव में दो पक्षों के बीच हो रही झगड़े की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही दारोगा आनंद गौतम पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान दारोगा ने रेनू पत्नी सरवन की पिटाई कर दी।

महिला को सरेआम पीटेे जाने से ग्रामीणों में दारोगा की दबंगता और अमर्यादित कार्यवाही को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो गया। जिसके चलते गांव वाले इकट्ठा होकर भट्टमई बाजार में पहुंच गए और टांडा-बांदा हाईवे पर जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। रास्ता जाम किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ राधेश्याम व थाना प्रभारी मनबोध तिवारीने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग से टस से मस नहीं हुए। बाद में सीओ ने मामले की जांच कर दोषी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने हाईवे से हटते हुए रास्ता खोल दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top