चारों तरफ से घिरा भेड़िया शूटरों को चकमा देकर भागा- पल पल बदल रहे...

चारों तरफ से घिरा भेड़िया शूटरों को चकमा देकर भागा- पल पल बदल रहे...

बहराइच। आदमखोर भेड़िया शूटर्स को घेराबंदी होने के बावजूद चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है। पल-पल लोकेशन बदलने की वजह से भेड़िया मारो ऑपरेशन लंबा खींच रहा है।

बृहस्पतिवार को बहराइच के महसी इलाके में शूटरों से चारों तरफ से घिरा भेड़िया तमाम चौकसी के बीच शूटर्स को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा है।

ऑपरेशन की अगुवाई कर रही मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने कहा है की भेड़िए पल-पल अपनी लोकेशन बदल रहे हैं, इसके चलते वन विभाग का भेड़िया ठिकाने लगाओ ऑपरेशन लंबा खींच रहा है।

बहराइच में 300 वन कर्मियों की टीम आदमखोर बन चुके भेड़ियों की तलाश में जुटी हुई है। बुधवार की रात दर्जन भर टीमों ने भेड़ियों की तलाश में पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। 25 ड्रोन के माध्यम से भेड़ियों की लोकेशन के लिए निगरानी की गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है। रात के अंधेरे में भेड़िए ने तीन मवेशियों पर अटैक करते हुए उन्हें मार डाला है।

epmty
epmty
Top