शादी समारोह बना घमासान का मैदान- जमकर हुई मारपीट व चली कुर्सियां

शादी समारोह बना घमासान का मैदान- जमकर हुई मारपीट व चली कुर्सियां

लखनऊ। दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद शादी समारोह घमासान का मैदान बन गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट और कुर्सियां चलने लगी। मौके पर मची अफरा-तफरी की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुरी तरह से हड़काते हुए मामला शांत कराया। तब कहीं जाकर शादी की अन्य रस्में पूरी हो सकी।

राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र स्थित गूंगे नवाब पार्क के सामने बुद्ध लाल बदलू प्रसाद धर्म ट्रस्ट धर्मशाला में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह आयोजित किया गया था।

जिसमें शामिल होने के लिए पहुंचे दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शुरुआती तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके चलते दोनों पक्षों ने शादी समारोह को घमासान का मैदान बनाते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट की।

इस दौरान दोनों पक्षों ने कुर्सियों को हथियार बनाते हुए एक दूसरे पर उनके प्रहार किये। इस अफरा तफरी में महिलाओं समेत तकरीबन आधा दर्जन लोगों को चोट आ गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ धूप करते हुए तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हड़काते हुए झगड़े को शांत कराया। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुआ।

epmty
epmty
Top