यूनिवर्सिटी ने वापिस लिया फरमान- विद्यार्थियों की हो गई बल्ले बल्ले

यूनिवर्सिटी ने वापिस लिया फरमान- विद्यार्थियों की हो गई बल्ले बल्ले

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने यूजी एवं पीजी की प्राइवेट शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्र छात्राओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राइवेट पढ़ाई पर रोक के फैसले को विद्यार्थियों के दबाव के चलते वापस ले लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से लाखों युवाओं की पढ़ाई पर आया संकट फिलहाल टल गया है।

दरअसल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की 11 अक्टूबर को हुई बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूजी एवं पीजी में प्राइवेट पढ़ाई पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया था। विश्वविद्यालय के इस फरमान के बाद यूजी और पीजी की पढ़ाई प्राईवेट करने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं में उबाल आ गया था और उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। उधर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को अब अपना फैसला वापस लेने को विवश होना पड़ा है। विश्वविद्यालय अब जनवरी महीने से बीए बीकॉम तथा एमए एमकॉम के प्राइवेट फॉर्म भरवाने का काम शुरू करेगा।

epmty
epmty
Top