प्लेटफार्म पर जा रही ट्रेन हुई बेपटरी- ट्रैक पर रेल गाड़ियों का...

प्लेटफार्म पर जा रही ट्रेन हुई बेपटरी- ट्रैक पर रेल गाड़ियों का...

कोलकाता। यात्रियों को लेकर जाने के लिए प्लेटफार्म पर जा रही लोकल ट्रेन के बेपटरी हो जाने के बाद अन्य रेल गाड़ियों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। डाउनमैन लाइन से रिवर्सिबल लाइन पर जाते समय बेपटरी हुई ट्रेन को ट्रैक पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिलुआ स्टेशन पर यात्रियों को लेकर जाने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंच रही लोकल ट्रेन ट्रैक से उतर गई है। जिससे अन्य रेल गाड़ियों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।

ट्रेन के बेपटरी होने की यह घटना उस समय हुई है जब लोकल ट्रेन को डाउनमैन लाइन से रिवर्सिबल लाइन पर ले जाया जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के ट्रैक से उतरने की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

हावड़ा के डीआरएम संजीव कुमार के मुताबिक लोकल ट्रेन का एक कोच प्लेटफार्म पर ले जाते समय ट्रैक से उतर गया था। यह खाली ट्रैक था, इसलिए ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। जिसके चलते किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top