पानी की तलाश में जंगल से निकलकर हाईवे पर पहुंची बाघिन- यातायात जाम

पानी की तलाश में जंगल से निकलकर हाईवे पर पहुंची बाघिन- यातायात जाम

नई दिल्ली। आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग के चलते इंसानों के साथ-साथ अब जीव जंतु भी बुरी तरह से परेशान हो उठे हैं। पानी की तलाश में जंगल से निकलकर हाईवे पर पहुंची बाघिन को देखते ही रास्ता बुरी तरह से जाम हो गया। बाघिन को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हुई राहगीरों की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बाघिन के फोटो एवं वीडियो भी बनाएं।

राजस्थान के रणथंबोर के जंगलों से निकलकर बाघिन नेशनल हाईवे 522 टोंक चिरगांव पर पहुंच गई। पानी की तलाश में हाईवे पर पहुंची बाघिन को जब वहां पानी नहीं मिला तो वह कुशालदर्रा तक पहुंच गई। बाघिन को पानी पीते देखकर बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान कौतूहल का विषय बनी बाघिन के फोटो एवं वीडियो भी पब्लिक द्वारा बनाए गए।

कुशालदर्रा पहुंची बाघिन ने लटिया नाले में पानी पिया और तकरीबन 30 मिनट तक पानी के भीतर ही बैठी रही। इस दौरान मौके से होकर गुजर रहे लोगों की भीड़ बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गई। वन विभाग को दी गई सूचना के बाद रेंजर विष्णु गुप्ता मौके पर पहुंचे और अपनी टीम के साथ मौके पर जमा पब्लिक को वहां से हटवाया। इसके बाद बाघिन की ट्रैकिंग शुरू करते हुए तकरीबन आधे घंटे बाद बाघिन का जंगल की तरफ रख किया गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

epmty
epmty
Top