रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ त्रिदिवसीय महिला दिवस का समापन

मुजफ्फरनगर। एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की श्रृंखला में आज तीसरे दिन समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमति पूजा दुआ तथा अंकुर दुआ (संपादक, मुजफ्फरनगर बुलेटिन), विशिष्ठ अतिथि डॉ साधना शर्मा तथा संतोष शर्मा रहीI कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष पूजा दुआ एवं अंकुर दुआ, डॉ साधना शर्मा, संतोष शर्मा, कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों में सर्वप्रथम छात्रा लक्ष्मी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुत दी I
छात्र-छात्राओ अनु, मनु, अनमोल, वैभवी, निधि, स्वाति, दिव्यानशी एवं अनुज शर्मा ने एक लघु नाटक से नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया I तत्पश्चात एस0 डी0 ग्रुप ऑफ कॉलेजज् की चतुर्थ श्रेणी की बारह महिला कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया I छात्रा महक अरोरा तथा खुशी अरोरा एवं छात्रा सिमरन, तनु एवं विशाखा ने कविता के माध्यम से नारी जागृति का संदेश दिया तथा छात्रा तरुषी बलियान एवं तनु ने अपने भाषण में नारी की आज की दशा के साथ साथ उनके विधिक अधिकारों के क्रियान्वयन की मांग पर बल दियाI
इस अवसर पर पूजा दुआ ने कहा कि आज की नारी को राजनीतिक और सामाजिक रूप से जागरूक रहना चाहिए तथा अपने अधिकारों के प्रति आवाज उठानी चाहिए।
अंकुर दुआ ने इस अवसर पर कहा कि उन्हे छात्राओ को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि आज वे अपने को शिक्षित कर समाज में कार्य करने के लिए तत्पर है कल न्यायिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में वे सफल होंगी ऐसा विश्वास है l
डॉ साधना शर्मा ने महिला दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि भारतीय समाज में नारी अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाह मानी जाती रही है l हमे इस आदत को बदलना होगा तथा अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना होगा l श्रीमति संतोष शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नारी को रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर समाज में हो रहे परिवर्तन को समझ कर कार्य करना चाहिए l कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रेनू गर्ग ने कहा कि प्रत्येक महिला को शिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर आर्थिक आत्मनिर्भर होना चाहिए तथा समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सके साथ ही उन्होंने मुख्य अतिथि एवं सभी समाननित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज नारी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं एवं कॉलेज के सभी शिक्षकगण केवल शिक्षा ही नहीं उनके व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं l कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि एक शिक्षित नारी ही समाज को सामाजिक कुरुतियों से मुक्त कर सकती है l कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रवक्ता वैभव कश्यप ने किया l
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं और कॉलेज स्टाफ डॉ. प्रीति लौर, बबीता गर्ग, पूनम शर्मा, छवि जैन, प्रीति दीक्षित आदि उपस्थित रहे।