फिलहाल खत्म हुई टेंशन- यूपी में महंगी नहीं होगी बिजली- UPPCL..

फिलहाल खत्म हुई टेंशन- यूपी में महंगी नहीं होगी बिजली- UPPCL..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने फिलहाल यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं की हर महीने की एक बड़ी टेंशन को खत्म कर दिया है। बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने वाली खबर का इंतजाम करते हुए विद्युत नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें 18 से 23 प्रतिशत तक राज्य में बिजली की दरें बढ़ाने की बात कही गई थी।


बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के 3 करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए विद्युत नियामक आयोग ने राहत भरी खबर का बंदोबस्त किया है। नियामक आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी और उपभोक्ताओं को पुराने रेट पर ही बिजली का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।

विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बढ़ोतरी वाले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें निगम की ओर से 18 से 23 प्रतिशत तक बिजली की दरें बढ़ाने की बात कही गई थी। फिलहाल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बिजली के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है।

लेकिन विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजलीकर्मियों को जोर का झटका दिया गया है। नियामक आयोग द्वारा विद्युत कर्मचारियों के यहां अब मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले भी बिजली कर्मियों के यहां मीटर लगाने को लेकर आदेश जारी हुआ था। लेकिन ज्यादातर बिजली कर्मचारी अपने यहां बिजली के मीटर नहीं लगवाते थे। परिणाम स्वरूप विद्युत कर्मचारी अंधाधुंध तरीके से एसी हीटर आदि भारी बिजली की भारी खपत वाले विद्युत उपकरणों का प्रयोग करते थे।

epmty
epmty
Top