तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को शिक्षक ने दी यह सजा-अब सस्पेंड

तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा को शिक्षक ने दी यह सजा-अब सस्पेंड

नई दिल्ली। चेत्र नवरात्रि के चलते उपवास रख रही छात्रा जब माथे पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंची तो शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी के साथ पिटाई कर डाली। छात्रा के सिर, माथे और शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद पिटाई करने के आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी की रहने वाली एक लड़की के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा समय में चल रहे नवरात्रि के चलते उपवास रख रही उनकी बेटी पूजा अर्चना करने के बाद माथे पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी। जहां स्कूल के शिक्षक निसार अहमद ने छात्रा के तिलक लगाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए उसके साथ मारपीट की। शिक्षक द्वारा बुरी तरह से मारपीट किए जाने के आरोपों का संज्ञान लेते हुए राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबन का फरमान सुना दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

लड़की के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि शिक्षकों द्वारा की जा रही इस तरह की घटनाएं एक बुरी मिसाल कायम करेंगी। क्योंकि आप लोग धर्म के लिए लड़ेंगे जो समाज के लिए कहीं से भी ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा, मैं कहना चाहूंगा कि अगर धर्म के नाम पर इस तरह की बात जारी रही तो हम सब एक-दूसरे का सिर फोड़ देंगे।

epmty
epmty
Top