पूर्व पीएम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार- वर्कर की हत्या का आरोप

नई दिल्ली। आर्थिक तंगी के हालातों से गुजर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को भी इस समय दुर्दिनों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के साथ हुई झड़प के दौरान पीटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। वह इसलिए कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख और 400 अन्य कार्यकर्ताओं पर पार्टी की रैली के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ झड़प के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ हत्या और आतंकवाद से जुड़ी कई धाराएं लगाई गई हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों मुश्किलों के भंवर में फंसते हुए जा रहे हैं, लाहौर में पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख और 4०० अन्य कार्यकर्ताओं पर पार्टी की रैली के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ झड़प करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य नामजदों के खिलाफ हत्या और आतंकवाद से जुड़ी कई धाराएं लगाई गई हैं। इस झड़प के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।
इमरान खान के खिलाफ अब तक 80 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अपने कार्यकर्ता अली बिलाल की हत्या का आरोप पुलिस के ऊपर लगा रखा है। 100 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पथराव करने वाले पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में 11 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पीटीआई कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई।


