झूला झूल रहा था बालक- करने लगा स्टंट- मौत ने गच्चा मारा

झूला झूल रहा था बालक- करने लगा स्टंट- मौत ने गच्चा मारा
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। प्रदर्शनी में लगे झूले पर कक्षा चार का बालक झूला झूल रहा था। इसी दौरान उसे पता नहीं क्या सूझी कि वह स्टंट करने लगा। बालक तेज स्पीड से चल रहे झूले पर एकाएक खड़ा हो गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी के साथ नीचे आकर गिरा। आनन-फानन में उसे चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के सीहाबीर मौहल्ला निवासी कक्षा चार का छात्र विशाल अपने दोस्तों के साथ घर के पास लगी एक प्रदर्शनी में घूमने के लिए गया था। इसी बीच वह एक झूले पर झूलने लगा। झूलते वक्त उसे न जाने क्या सूझी कि वह स्टंट करने के मूड में आ गया। जब झूला काफी तेज चल रहा था, तो वह झूले पर खड़ा हो गया। अचानक खड़े होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। वहीं उस वक्त झूले की स्पीड भी काफी तेज थी, जिसके कारण वह बहुत तेजी के साथ नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक के गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में झूले को बंद कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशाल तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक के पिता लस्सी की दुकान पर काम करते हैं।














  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top