बोर्ड परीक्षा से जरुरी हुई शादी तो छात्र ने उठाया ये कदम

बोर्ड परीक्षा से जरुरी हुई शादी तो छात्र ने उठाया ये कदम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुज़फ्फरनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है इस दौरान कल बच्चों को परीक्षा देने के लिए अपनी मौज- मस्ती और कैलिब्रेशन को छोड़कर परीक्षाओ पर धियान देना पड़ रहा है। इस दौरान मुजफ्फरनगर से परीक्षाओ के इस दौर में एक खबर मिली है, जिसमें यूपी बोर्ड के एक छात्र ने पेपर का समय पूरा होने से पहले ही प्रश्नपत्र को लेकर भागने की कोशिश की है। छात्र को इस तरह चोरी छुपे भागते हुए शिक्षकों ने देख लिया।

दरअसल बताया जा रहा है सर्कुलर रोड पर स्थित छोटू राम इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही थी, जिसके चलते एक इंटर के विद्यार्थी ने दीवार फांद कर भागने की कोशिश की। जिस दौरान कक्ष निरीक्षक ने परीक्षार्थी को भागते हुए देख लिया और उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी ने परीक्षार्थी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई।

छात्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी रिश्तेदारी में किसी की शादी है, जिसमें जाने के लिए वह परीक्षा तक छोड़ने के लिए तैयार हो गया और पेपर लेकर दीवार फांद कर भागने लगा। अब इस सब के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा में निर्धारित लास्ट टाइम तक बैठा कर रखा गया।

epmty
epmty
Top