ट्रेन से उतरकर स्टेशन से बाहर आ रहे सिपाही अचानक गिरे और फिर..

मुरादाबाद। ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन से निकलकर बाहर आ रहे आबकारी विभाग के सिपाही अचानक जमीन पर गिर पड़े और फिर उठाने के लिए जब पब्लिक द्वारा उन्हें हिलाने डुलाने की कोशिश की गई तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि सिपाही की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को मुरादाबाद में सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर सहारनपुर से चलकर आई गाड़ी से नीचे उतर कर रेलवे स्टेशन से बाहर आ रहे सिपाही की मौत हो गई है।
यह घटना उस समय हुई जब रेलवे स्टेशन से निकलकर बाहर आ रहे सिपाही अचानक सड़क पर गिर पड़े और फिर नहीं उठे।
सिपाही को सड़क पर पड़े देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आसपास के लोगों ने जब हिला-डुलाकर कर उन्हें उठाने की कोशिश की तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।
मामले की जानकारी तुरंत जीआरपी को दी गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि सिपाही की मौत हो चुकी है।
सिपाही की पहचान मऊ के नई बस्ती के रहने वाले 40 वर्षीय संदीप पुत्र मनीराम के रूप में हुई है जो मौजूदा समय में संभल जनपद के गुन्नौर में तैनात थे।