गड्ढे में गिरी समाज सेविका तो वही बैठ गई धरने पर- बोली जब हम..

गड्ढे में गिरी समाज सेविका तो वही बैठ गई धरने पर- बोली जब हम..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

आगरा। सड़क मार्ग से होती हुई बैठक में शामिज होने जा रही समाजसेविका जब गड्ढे में पांव गिरने से फिसलन भरे रास्ते पर गिर गई जो वह घुटने चोटिल होने के बाद वहीं पर धरना देते हुए बैठ गई और कहा कि क्या हम इंसान नहीं है? सरकार को टैक्स देते हैं, हर तरह की महंगाई झेलते हैं तो सड़क क्यों नहीं बनाई जाती है।

सोमवार को स्वयं सहायता समूह चलाने वाली समाजसेविका एक बैठक में जाते समय सड़क पर उत्पन्न हुई कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर गिर गई। जिससे समाज सेविका के दोनों घुटने चोटिल हो गए और वह बुरी तरह से कराने लगी। अचानक से घायल हुई समाजसेविका जिस गड्ढे में गिरी थी वही कीचड़ में धरना देकर बैठ गई।

उन्होंने कहा कि हम लोग भी इंसान हैं। सरकार को टैक्स देते हैं। हर तरह की महंगाई को झेलते हैं फिर भी ऐसे कीचड़ भरे हालातों में हमें चलना पड़ता है। हम लोग भी इंसान हैं यहां पर भरा कीचड़ इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार आम जनमानस की सुख-सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

epmty
epmty
Top