देवदूत बनकर पहुंची आरपीएफ महिला जवान ने ऐसे बचाई महिला की जान

देवदूत बनकर पहुंची आरपीएफ महिला जवान ने ऐसे बचाई महिला की जान

मुंबई। रेलवे स्टेशन पर रुकने को तैयार रेलगाड़ी में जैसे ही महिला चढ़ने लगी वैसे ही उसका पैर फिसल गया और वह धड़ाम से प्लेटफार्म पर जा गिरी। जैसे ही वह रेल गाड़ी के नीचे जाने लगी वैसे ही देवदूत बनकर वहां पर पहुंची आरपीएफ महिला जवान ने फुर्ती दिखाते हुए प्लेटफार्म पर गिरी महिला को उठा लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जमा हुए यात्री गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे हैं। बिजली चालित लोकल ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर स्पीड धीमी करते हुए रुकने लगती है, वैसे ही सीट पाने की हडबडाहट में एक महिला यात्री जल्दबाजी दिखाते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगती है। इस दौरान महिला यात्री का पैर फिसल जाता है और वह धड़ाम से प्लेटफार्म पर गिर जाती है। जैसे ही महिला यात्री प्लेटफार्म और रेलगाड़ी के बीच फसलें को तैयार होती है, वैसे ही प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रही आरपीएफ की महिला जवान फुर्ती दिखाते हुए महिला की तरफ दौड़ लगाती है और उसे उठा लेती है। आरपीएफ महिला जवान की सजगता से महिला की जान बच जाती है।

epmty
epmty
Top