खेत की जुताई कर रहे किसान की रोटावेटर ले गया जान- उड़े चीथड़े

खेत की जुताई कर रहे किसान की रोटावेटर ले गया जान- उड़े चीथड़े

हरदोई। गेहूं की फसल की बुवाई के लिए खेत की जुताई करा रहे किसान के रोटावेटर से कटकर चीथड़े उड़ गए हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद जंगल में पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत गांव में अब मातम पसरा हुआ है।

शुक्रवार को जनपद हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव चकराछा निवासी 25 वर्षीय किसान अनुज खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल गया था। खेत में गेहूं की फसल की बुवाई के लिए अनुज ने पड़ोस के ही नन्हें भैया उर्फ उमाकांत को ट्रैक्टर लेकर खेत में जुताई के लिए बुलाया था। ट्रैक्टर की सहायता से जब रोटावेटर के माध्यम से खेत की जुताई की जा रही थी तो उसी समय 25 वर्षीय किसान अनुज रोटावेटर की चपेट में आ गया और उस में फंसकर कट गया। जब तक ट्रैक्टर रुका उस समय तक रोटावेटर अनुज के बुरी तरह से चीथड़े उड़ा चुका था। किसान की मौत से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर परिजन भी रोते बिलखते खेत पर पहुंच गए। चार भाइयों में तीसरे नंबर के भाई अनुज की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top