दबे पांव आये भूकंप के झटको से पब्लिक रह गई भौंचक्का- तीव्रता रही....

दबे पांव आये भूकंप के झटको से पब्लिक रह गई भौंचक्का- तीव्रता रही....

नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 रहने की वजह से अधिकांश पब्लिक को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

रविवार को राजधानी दिल्ली में पब्लिक को भूकंप के हल्के झटके लगे हैं। भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली रहा है, लेकिन इसकी तीव्रता कम होने की वजह से लोगों को भूकंप के आने का एहसास नहीं हो सका है।

पश्चिमी दिल्ली में जमीन के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई के केंद्र में रहा भूकंप रविवार को तकरीबन 4:19 पर आया। रिक्टर स्केल पर मापी गई भूकंप की तीव्रता 2.0 रहने की वजह से धरती के नीचे हुई इस हलचल का अधिकतर लोगों को एहसास नहीं हो सका। आमतौर पर माना जाता है कि रिक्टर स्केल पर तीन से कम तीव्रता के भूकंप सामान्य तौर पर महसूस नहीं होते हैं।

epmty
epmty
Top