रोटी परांठे की कीमतों में हुआ इजाफा- एक कप चाय 50 रुपए के पार

रोटी परांठे की कीमतों में हुआ इजाफा- एक कप चाय 50 रुपए के पार

नई दिल्ली। गैस और बिजली आपूर्ति के अभाव में लोगों को अब अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ रहा है। बिजली और गैस संकट से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को गैस आपूर्ति के अभाव में होटलों से रोटी मंगाकर अपनी भूख शांत करनी पड़ रही है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि एक कप चाय की कीमत 50 रूपये से अधिक चुकानी पड़ रही है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन खस्ता होती जा रही है। बदहाल हो रही आर्थिक स्थिति के चलते देश में बिजली और रसोई गैस का संकट खड़ा हो गया है। देश की राजधानी कराची जैसे शहरों में भी लोग बिजली एवं गैस की आपूर्ति को लेकर परेशान हो चले हैं। गैस आपूर्ति में आई गड़बड़ी ने लोगों के दैनिक जीवन को इस हद तक प्रभावित किया है कि लोगों को अब रात के समय जाकर रतजगा करना पड़ रहा है। कराची के लोगों को गैस लोड शेडिंग शेड्यूल के अनुसार अपनी दिनचर्या को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गैस की कमी के कारण लोगों को नहाने, खाने और सोने तक के समय में तब्दीली करनी पड़ रही है।कई बार लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं। ऐसी हालत में लोगों को ऊंची कीमतों पर होटल से खाना खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। होटल एवं रेस्टोरेंट में भी चाय तथा रोटी परांठे की कीमतों में इस कदर बढ़ोतरी कर दी है कि एक कप चाय के लिए 50 रूपये से अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

epmty
epmty
Top