लोगों को कानून सिखानें वाली पुलिस खुद नहीं लगा रही है हेलमेट

लोगों को कानून सिखानें वाली पुलिस खुद नहीं लगा रही है हेलमेट

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस द्वारा नवंबर माह यातायात महीने के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके चलते पब्लिक को यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरुक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। लेकिन दूसरों के चालान काटने वाली पुलिस खुद यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जब पुलिसकर्मियों को जागरूक करने के लिए यातायात विभाग की क्रेन लाउडस्पीकर लगाकर निकली तो कचहरी गेट पर ही बाइक सवार पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट के पुलिस दफ्तर जाता दिखाई दिया।

दरअसल जनपद में यातायात माह नवंबर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा था कि सभी पुलिस वाले ऐसे नहीं है जो हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन पर चलते हैं। यातायात के नियम पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए ही जरूरी है। जीवन सभी का मूल्यवान है और पुलिस कर्मियों को भी यातायात के नियमों का मुस्दैदी के साथ पालन करना चाहिए।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जब यातायात विभाग की क्रेन लाउडस्पीकर लगाकर पुलिस कर्मियों को यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए निकली तो कचहरी गेट पर ही एक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर पुलिस दफ्तर जाता दिखाई दिया।

आश्चर्य जनक तथ्य यह है कि दूसरों के सिर पर हेलमेट लगाए नहीं देखकर उनके चालान काटने वाले इस पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट नहीं था। यातायात विभाग प्रभारी उम्मेद सिंह की अगुवाई में टीएसआई पुष्पेंद्र धारीवाल और इंद्रजीत आदि ने सोमवार को कचहरी में यातायात के नियमों के पालन के प्रति पुलिस कर्मियों को जागरूक करने का अभियान चलाया है।

epmty
epmty
Top