सैकड़ों यात्रियों को ले जा रहे विमान के पायलट को पड़ा दिल का दौरा

सैकड़ों यात्रियों को ले जा रहे विमान के पायलट को पड़ा दिल का दौरा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नागपुर। यात्रियों को विमान में बैठाकर ले जा रहे पायलट को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। बांग्लादेश के विमान की महाराष्ट्र के नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं। हार्ट अटैक के चलते पायलट को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

शुक्रवार को बिमान एयरलाइंस की फ्लाइट मस्कट से चलकर ढाका जा रही थी। विमान जिस समय भारत के ऊपर से होकर गुजर रहा था, उसी समय विमान उड़ा रहे पायलट को दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान विमान रायपुर के नजदीक था और पायलट ने कोलकाता से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए संपर्क किया। उडयन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि जब विमान को आपात स्थिति में उतारने के लिए कोलकोता एटीसी से संपर्क किया गया तो उस समय विमान रायपुर के पास था। जिसके बाद उसे निकटतम नागपुर हवाई अड्डे पर उतरने की सलाह दी गई। विमान ने दोपहर के समय नागपुर में लैंडिंग की, रनवे पर उतरने के तुरंत बाद ही पायलट को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। बिमान एयरलाइंस बांग्लादेश ने हाल ही में भारत के लिए भी उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू किया है। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की वजह से दोनों देशों के बीच पिछले काफी समय से हवाई यात्रा सेवा निलंबित थी।





epmty
epmty
Top