पुलिस मेडल से हटेगी शेख अब्दुल्ला की तस्वीर- लगाया जाएगा अशोक स्तंभ

पुलिस मेडल से हटेगी शेख अब्दुल्ला की तस्वीर- लगाया जाएगा अशोक स्तंभ

श्रीनगर। केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस को मिलने वाले मेडल से अब शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाई जाएगी। शेख अब्दुल्ला नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री थे। गृह विभाग की ओर से अब सरकार की तरफ से पुलिस कर्मियों को मिलने वाले मेडलो पर शेख अब्दुल्ला की तस्वीर के स्थान पर अशोक स्तंभ के सिंबल लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

मंगलवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव आरके गोयल की ओर से जम्मू कश्मीर प्रशासन को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक योजना के पैरा 4 में अब संशोधन किया गया है। मेडल के एक तरफ उभरा हुआ शेर ए कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतीक से बदल दिया जाएगा। इससे पहले भी सरकार की ओर से शेर ए कश्मीर पुलिस पदक का नाम बदलकर जम्मू कश्मीर पुलिस पदक कर दिया गया था।

दरअसल शेर ए कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी के संस्थापक शेख अब्दुल्ला को कहा जाता है। शेख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के पिता थे। फारुख अब्दुल्ला जिस समय जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने थे, उस वक्त उन्होंने अपने मरहूम पिता की याद में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले मेडल के ऊपर उनकी फोटो लगवा दी थी।

नेशनल कांफ्रेंस की ओर से अब हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया गया है। पार्टी प्रवक्ता इमरान नबी डार ने इसे इतिहास मिटाने वाला फैसला बताया है। उन्होंने कहा है कि हम राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करते हैं, लेकिन यह फैसला केंद्र सरकार की नफरत को दिखाता है।

epmty
epmty
Top