मेट्रो स्टेशनों पर केजरीवाल को धमकी लिखने वाला फाइल स्टार होटल में..

नई दिल्ली। राजधानी के मेट्रो स्टेशनों तथा ट्रेन के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी लिखने वाला युवक फाइव स्टार होटल में रुका था। वह बरेली से चलकर ग्रेटर नोएडा में मकान की रजिस्ट्री करने के लिए आया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा बरेली के रहने वाले 32 वर्षीय अंकित गोयल को गिरफ्तार किया है और उसके ही द्वारा केजरीवाल को धमकी दी गई थी।। राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन एवं मेट्रो ट्रेन के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर जान से मारने की धमकी देने के मैसेज लिखने वाला युवक बरेली से चलकर ग्रेटर नोएडा में मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था।
मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी लिखने से पहले 32 वर्षीय अंकित गोयल फाइव स्टार होटल में आकर रुका था और बाद में दिल्ली मेट्रो ट्रेन में सफर करने के दौरान अंकित गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम मेट्रो स्टेशन ऑन एवं मेट्रो ट्रेन के भीतर लिखे थे। अरेस्ट करने के बाद पुलिस द्वारा दी गई पूछताछ में पता चला है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाला अंकित गोयल बेहद पढ़ा लिखा है और एक नामी गिरामी बैंक में काम करता है।
जानकारी मिली है कि अंकित गोयल किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं है, पुलिस ने आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं होना माना है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह अरेस्ट किए गए अंकित गोयल का मेडिकल कराने के बाद ही उसके मानसिक रोगी होने या नहीं होने की बाबत कोई निश्चित बात कही जा सकती है।