ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर- अखिलेश...

ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर- अखिलेश...

सुल्तानपुर। दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती डालकर पुलिस को चुनौती देने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर अपने साथी के साथ भाग रहा बदमाश एसटीएफ की घेराबंदी पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्यवाही में लगी गोली से डकैत की जान चली गई है। बदमाश की मौत को लेकर सपा मुखिया को गहरा सदमा पहुंचा है, जिसके चलते उन्होंने जाति देखकर बदमाश की जान लेने का आरोप लगाया है।

बृहस्पतिवार को एसटीएफ के डिप्टी एसपी डी के शाही की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एनकाउंटर में एसटीएफ के हाथों ढेर हुआ मंगेश यादव अपने साथी के साथ सुल्तानपुर से जौनपुर भागने की फिराक में लगा हुआ था।

मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम ने हनुमानगंज बाईपास पर पहुंचकर दोनों की घेराबंदी कर ली। बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों बदमाशों को एसटीएफ की टीम ने रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाश एसटीएफ की टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे।

पीछा कर रही टीम ने खुद को किसी तरह बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से मंगेश यादव घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाए जाने पर मंगेश की मौत हो गई है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा है।

डिप्टी एसपी ने बताया है कि एनकाउंटर में एसटीएफ के हाथों ढेर हुए मंगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, बाइक एवं ज्वेलरी शॉप से लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर में बदमाश को देर किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए मंगेश यादव की जाति देखकर जान लेने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top