ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को गोलियों से भूना-दौड़ाकर मारी 7 गोलियां

लखनऊ। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए सरेराह भून दिया। बदमाशों से जान बचाने के लिए सेंटर संचालक मौके से भागा। लेकिन गोलियां लगने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सका। जिसके चलते वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार की दोपहर मऊ में घोसी कोतवाली क्षेत्र के चिरैयाडाड़ इलाके में बाइक पर सवार होकर आए चुम्मानार निवासी 38 वर्षीय पिंटू राजभर को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए भून दिया। 38 वर्षीय पिंटू राजभर ट्रेनिंग ट्रेड टेस्ट सेंटर का संचालन करता था। सेंटर पर विदेश जाने वाले लोगों का टेस्ट लिया जाता था। शुक्रवार की दोपहर जैसे ही पिंटू राजभर अपने ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों से बचने के लिए पिंटू मौके से भागा लेकिन शरीर में गोलियां लगने की वजह से वह ज्यादा दूर तक नहीं जा सका।
खून से लथपथ पिंटू के जमीन पर गिरते ही बदमाश लोगों में खौफ पैदा करने के लिये शस्त्रों को हवा में लहराते हुए मौके से भाग निकले। संचालक के पेट के अलावा कंधे पर 7 गोलियां लगी है। बदमाशों के जाने के बाद आनन-फानन में मौके पर जमा हुए लोग सेंटर संचालक को लेकर जिला अस्पताल भागे। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े और सरेराह बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई इस दुस्साहसिक वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही एसपी सुशील चंद्रभान समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दिनदहाड़े गोलियां बरसाने की घटना को अंजाम देकर भागे बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी करते हुए चेकिंग करनी शुरू कर दी। लेकिन बदमाशों के संबंध में कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। एसपी ने कहा है कि घटना के पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है। उन्होंने हुंकार भरी है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।