उमेश पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह की आज हुई मौत

उमेश पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह की आज हुई मौत

लखनऊ। प्रयागराज जिले में सन 2004 में हुए विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले के इकलौते गवाह बने उमेशपाल पर हुए 24 फरवरी को बम अटैक की घटना के समय उनके साथ दो गनर, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी और दूसरा धमाके में घायल पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती सिपाही राघवेंद्र सिंह की अब इलाज के दौरान मौत हो गई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सालों पहले हुआ विधायक राजूपाल हत्याकांड लंबे समय से चल रहा है, जिस पर काफी समय से कोर्ट का फैसला आने का इंतजार किया जा रहा है। इस हत्याकांड मामले में फैसला आने में 6 हफ्तों का वक्त कोर्ट ने दिया था और बोला था कि 6 हफ्ते बाद फिर से मामले की सुनवाई की जाएगी। इस मामले में उमेश पाल महत्त्वपूर्ण गवाह थे लेकिन इस मामले में गवाह बने उमेश पाल की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में उमेश के साथ ही एक गनर की भी मौत हो गयी थी तथा दूसरा गनर घायल हो गया था। उमेश पाल हत्याकांड मामले में घायल हुए गनर राघवेंद्र सिंह को लखनऊ के पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां आज उसकी इलाज के दौरान दौरान मौत हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top