एस0 डी0 कालेज में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

एस0 डी0 कालेज में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट मीट.2023 का समापना आज हुआ। प्रतियोगिताओं में बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, क्रिकेट, बास्केटबाल 100 मीटर व 200 मीटर रेस का आयोजन हुआ, जिसमें बी0टेक0 व डिप्लोमा के महिला व पुरूष वर्ग के लिये अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन डायरेक्टर एडमिन डा0 सिद्धार्थ शर्मा निदेशक प्राचार्य .प्रो0 डा0 प्रवीण पाण्डेय एवं अधिशासी निदेशक. प्रो0 डा0 एस0 एन0 चौहान ने प्रतियोगिता में विजयी छात्र- छात्राओं को ट्राफी, मेडल व सर्टिफिकेट दिया।


इस अवसर पर डायरेक्टर एडमिन डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में प्रतिभाग करके अपने शारीरिक बल को बढ़ायेें और देश की सेवा करें। युवा ही किसी राष्ट्र की मूल शक्ति होते है। इसलिये अपनी शक्ति का सदैव स्मरण रखें तथा सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगायें। इससे आपका भी भला होगा और देश का भी। खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन की एकाग्रता और पठन पाठन में एकाग्रता के लिये भी आवश्यक है। खेलकूद में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा प्रतिभागिता जरूरी है।


निदेशक प्राचार्य प्रोफ़ेसर डा0 प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि तकनीकी छात्र- छात्राओं के लिये कैरियर की दृष्टि से इन्डस्ट्री प्राथमिकता होती है तथा इन्डस्ट्रीज में टीम के रूप में कार्य करना होता है। खेलकूद की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से टीम भावना का उदय होता है। सहयोग देना व सहयोग लेने का प्रशिक्षण खेलों से बखूबी आता है। इसलिये स्वस्थ मन व तन की कुँजी है खेल से वैसे भी आज के दौर में किसी भी विषय की पढ़ाई के साथ-साथ यदि किसी छात्र की रूची हो तो खेलों में भी कैरियर की अपार संभावनाऐं है। युवाओं को बहुमुखी प्रतिभा का धनी भी होना चाहिये जिससे सफलता के द्वार स्वयं खुल जाते है।

कालेज के अधिशासी निदेशक प्रो0 डा0 एस0एन0 चौहान ने कहा कि छात्र जीवन सर्वोत्तम होता है। जिसमें भाँति-भाँति की विद्याओं और ज्ञान को हम अर्जित करके भविष्य की आधारशिला तैयार करते है। बहुआयामी व्यक्तित्व के युवा जीवन में न केवल ऊँचाईयों छूते है बल्कि समाज के हित साधक भी बनते है इसलिये छात्र- छात्राओं को अपनी उत्कृष्टता और अपनी प्रतिभा को खेलों के माध्यम से प्रकट करने का सुनहरा अवसर है वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता। अन्यथा जीवन में ईर्ष्या नही बल्कि उत्कृष्टता ध्येय होना चाहिये।


स्पोटर्स इंजार्च नवनीश गोयल ने बताया कि प्रथम दिन कि दूसरे दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड में 100 मीटर दौड़़ लक्ष्य और तनुजए दीपांजली और आएशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200मीटर दौड़ हर्षवर्धन और तनुज प्रथम पर रहे। बालीबाल में आकाश की टीम ने बाजी मारी। बैडमिन्टन में लक्ष्य, सुमित, सोनाली व अवनी विजयी रहे। क्रिकेट में कप्तान विशांत त्यागी की टीम का दबदबा रहा। बास्केट बाल में तपांशु की टीम प्रथम स्थान पर रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्टस एकेडमी के इंजार्च, राजेश कौशिकए पी0टी0आई0 छवि बालियान, प्रशासनिक अधिकारी सिल्की सचदेवाए डा0 योगेश शर्मा, अभिषेक रायए डा0 नितिन गुप्ताए, पारूल गुप्ताए मृदुल शर्मा, मनोज झा, पुनित गोयल निलांशु गुप्ता, सौरभ मित्तल, अंकित गर्ग, अमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकुल अग्रवाल, राशि चौहान, रूपा अरोरा, राजेन्द्र कुमार, अलका अग्रवाल, मनोज कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, अकांक्षा वत्स, सचिन कुमार, सुमेर यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

epmty
epmty
Top