ट्रेन में बम की खबर से मचा हड़कंप- ट्रेन खाली कराकर ली तलाशी

ट्रेन में बम की खबर से मचा हड़कंप- ट्रेन खाली कराकर ली तलाशी

सोनीपत। ट्रैक पर फर्राटा भरते हुए यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ दौड़ रही रेलगाड़ी में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पानीपत से चलकर रोहतक जा रही तथा एक अन्य पैसेंजर ट्रेन को रास्ते में रुकवा कर उसकी गंभीरता के साथ तलाशी ली जा रही है।


शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत में पैसेंजर ट्रेन में बम रखे होने की अफवाह के बाद चौतरफा हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पानीपत से जींद जाने वाली एक अन्य पैसेंजर ट्रेन को बम होने की सूचना दी गई। तत्कालिक कार्यवाही के अंतर्गत पानीपत से चलकर रोहतक जा रही पैसेंजर ट्रेन को गोहाना तथा पानीपत से चलकर जिंद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे जंक्शन पर रोक दिया गया।


मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड ने दोनों रेलगाड़ियों को खाली कराते हुए उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी है। पुलिस दोनों रेलगाड़ियों का कोना कोना छानने में लगी हुई है। पुलिस और डॉग स्क्वायड द्वारा चलाए जा रहे इस सर्च अभियान की अफसरों द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इस बीच जीआरपी हेड क्वार्टर में बम की सूचना देने वाले व्यक्ति की भी अब पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है।

epmty
epmty
Top