राजधानी दिल्ली में बाबर रोड का बदल दिया गया नाम- अब रख दिया..

राजधानी दिल्ली में बाबर रोड का बदल दिया गया नाम- अब रख दिया..

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में बने राममय माहौल के बीच राजधानी दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलकर हिंदू सेना ने अयोध्या मार्ग लिख दिया।

शनिवार को अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजधानी दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदल दिया गया है।

अयोध्या से सैकड़ों किलोमीटर दूर राजधानी दिल्ली में हुई हलचल के बीच हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है। हिंदू सेना ने होटल ललित के बाहर लगे बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का बैनर चिपका दिया है। यह बैनर भगवा रंग से रंगा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के बाबर रोड का नाम बदलने की समय-समय पर डिमांड उठती रही है। इससे पहले भी राजधानी दिल्ली की कई सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं। राजधानी दिल्ली में औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top