सांसद ने कराया इतना विकास-वोट मांगने के दौरान कीचड़ में गिरी

सांसद ने कराया इतना विकास-वोट मांगने के दौरान कीचड़ में गिरी

सुल्तानपुर। सार्वजनिक मंचों परचौतरफा विकास करने का दावा करने वाली पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद पालिका चुनाव के चलते जनसभा के दौरान सड़क पर उत्पन्न हुई कीचड़ में फिसलकर जा गिरी। हालात उस समय और अधिक विकट हो गए जब क्षेत्रीय विधायक को भी गाडी से उतरकर किसी तरह पैदल ही भाग दौड़ करते हुए सड़क पार करनी पडी।

दरअसल उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिये शहर के वार्ड नंबर 15 गोसाईगंज में छोटी सी जनसभा को संबोधित करने के लिए इलाके के दौरे पर आई सांसद मेनका गांधी अपने मोटर गाडियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंची थी।

संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की पोल खोलते हुए जब बारिश में बरसना शुरू किया तो मुख्य मार्ग पर कीचड़ पैदा हो गई, जिसमें फिसलन होने से गाड़ियां स्लिप होने लगी। इसी दौरान क्षेत्रीय सांसद मेनका गांधी की मोटर गाड़ी का काफिला जब उक्त स्थान से होकर गुजरने लगा तो कीचड़ में काफिले की गाड़ियां भी स्लिप होने लगी। क्षेत्रीय सांसद ने अपनी गाड़ी से उतरकर पैदल ही चलने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर फिसलन होने की वजह से सांसद कीचड़ में गिर गई। पूर्व मंत्री एवं क्षे़त्रीय सांसद के कीचड़ में गिरते ही काफिले में शामिल लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय विधायक विनोद सिंह भी बारिश में भीगते हुए गाड़ी से उतरकर पैदल ही सड़क पार करने को मजबूर हुए।

epmty
epmty
Top