बिचौलिए को जूतों की माला पहनाना पड़ा भारी- दर्ज हुई F.I.R.

मुजफ्फरनगर। लड़की का रिश्ता तुड़वाने के आरोप में एक व्यक्ति को पहनाई गई जूतों की माला आरोपियों पर इस कदर भारी पड़ गई है कि इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस जूतों की माला पहनाने वाले आरोपियों की तलाश में भाग दौड़ करने में जुट गई है। दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के गांव में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए उसके गले में जूतों की माला पहनाई गई थी। इस मामले का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। जूते की माला पहनाने वाले लोगों का आरोप था कि जनपद हरिद्वार के बहादराबाद के रहने वाले अफजाल ने झूठी सच्ची बात लगाते हुए एक युवती का रिश्ता तुडवा दिया था, जिससे उसका जीवन खराब होने के कगार पर पहुंच गया था।
इस मामले की पूछताछ के लिए थाना छपार क्षेत्र के गांव भैंसरहेडी के रहने वाले मुंतज़िर, असद, जाकिर और वसीम अफजाल को लेकर गांव में आए थे। काफी देर की गहमागहमी के बाद अफजाल के ऊपर गलत बात फैला कर युवती का रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाते हुए काफी लोगों के बीच उसके गले में जूतों की माला पहनाने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट भी की गई थी। अब इस मामले में पीड़ित की पत्नी शाहिदा ने अपने पति के साथ की गई बेहुदगी पर गहरी नाराजगी जताते हुए मुंतजीर असद जाकिर और वसीम के खिलाफ मारपीट तथा अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है।