पियक्कड़ों के लिए आया पैगाम-दारू के ठेके रहेंगे बंद-अभी से कर ले इंतजाम

पियक्कड़ों के लिए आया पैगाम-दारू के ठेके रहेंगे बंद-अभी से कर ले इंतजाम

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के सिलसिले में पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर आई है। शनिवार की शाम 5.00 बजे से खतौली विधान सभा क्षेत्र के अलावा बॉर्डर की 8 किलोमीटर की परिधि में खुले सभी देसी, विदेशी दारू और बीयर के ठेके बंद हो जाएंगे।

शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी किए आदेशों के बाद जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने खतौली विधान सभा क्षेत्र के अलावा खतौली विधानसभा क्षेत्र के बॉर्डर की 8 किलोमीटर की परिधि के अंदर खुले देशी-विदेशी शराब के अलावा बीयर के ठेकों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए हैं। खतौली विधान सभा सीट पर हो रहे उप चुनाव का प्रचार आज शनिवार की शाम 5.00 बजे बंद हो जाने के साथ ही खतौली विधान सभा और विधानसभा के बॉर्डर की 8 किलोमीटर की परिधि के भीतर खुले सभी देशी-विदेशी शराब तथा बीयर के ठेकों पर भी ताले लटक बंद जाएंगे, जो 5 दिसंबर दिन सोमवार को होने वाले मतदान की समाप्ति के बाद की खोले जा सकेंगे।जिला आबकारी अधिकारी के आदेशों के अंतर्गत देसी विदेशी दारू के साथ बीयर के ठेके बंद होने की वजह से अब पियक्कड़ो को अभी से ही एडवांस में अपने कोटे का इंतजाम करना पड़ेगा।

epmty
epmty
Top