नहीं लगाया था मास्क-बैंक में पहुंचा युवक-गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली

बरेली। कोरोना संक्रमण की पिछले दिनों तक भयानक रही दूसरी लहर की कम होती रफ्तार के बीच लापरवाही बरतते हुए बैंक में बिना मास्क लगाए पहुंचे युवक का जब गार्ड ने विरोध किया तो वह उसके साथ उलझ गया। जिसके चलते गार्ड ने युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए ग्राहक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दरअसल शुक्रवार की सवेरे बरेली जंक्शन के पास नार्थ रेलवे कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार राठौर बिना मास्क लगाए ही सिविल लाइन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने अपने मुंह पर कोरोना से सुरक्षा के लिये मास्क नहीं लगा रखा था। इसके चलते बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उनके साथ टोका टाकी की और बिना मास्क लगाए बैंक के भीतर नहीं घुसने दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। मौके पर जमा हुए लोगों ने दोनों में बीच-बचाव करा दिया। कुछ समय बाद राजेश कुमार दोबारा से बैंक में बिना मास्क लगाए ही प्रवेश करने लगे। गार्ड ने एक बार फिर से उसकी इस कोशिश का विरोध किया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी और नोकझोंक हो गई।
आरोप है कि इसी दौरान गार्ड ने अपनी दोनाली बंदूक से राजेश को गोली मार दी जो उसके बाएं पैर में जाकर लगी। मामले की सूचना पाते ही सीओ व इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ग्राहक को गोली मारने के आरोपी गार्ड केशव कुमार को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। गार्ड ने बताया है कि दोनाली बंदूक लोड थी। जो झगड़े के दौरान किसी तरह से चल गई। लेकिन उसने गोली नहीं मारी है। उधर अस्पताल भेजे गए युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।