बारिश के बीच निकली शहीद की अंतिम यात्रा-उमड़ा जनसैलाब-गूंज उठा आकाश

बारिश के बीच निकली शहीद की अंतिम यात्रा-उमड़ा जनसैलाब-गूंज उठा आकाश

अमेठी। श्रीनगर के कुपवाड़ा में बिजली के करंट की चपेट में आकर शहीद हुए हवलदार की अंतिम यात्रा भारी बारिश के बीच निकली। अपने प्यारे लाड़ले को अंतिम विदाई देने के लिए झमाझम बारिश के बावजूद भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। सीताकुंड घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान डीएम ने शहीद हुए के परिजनों को 5000000 रुपए का चेक सौंपा।

अमेठी में शहीद का बलिदान झमाझम बारिश के ऊपर भी भारी पड़ा। शहीद दिनेश कसौधन का पार्थिव शरीर निधन के तीसरे दिन बुधवार की देर रात उनके पैतृक गांव में पहुंचा। बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश बृहस्पतिवार की सवेरे भी जारी रही। लेकिन शहीद के बलिदान के आगे बारिश हल्की पड़ गई। प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाईवे पर तकरीबन 15 किलोमीटर लंबी शहीद की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई। श्मशान घाट पर वंदे मातरम, भारत माता की जय और शहीद दिनेश अमर रहे के नारों से गूंज उठा। शहीद दिनेश के भाई ने जब उन्हें मुखाग्नि दी तो सभी की आंखें डबडबा उठी। शहीद की अंतिम विदाई के चलते बृहस्पतिवार को अमेठी का दुर्गापुर बाजार पूरी तरह से बंद रहा। डीएम अरुण कुमार और एसपी दिनेश सिंह ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। डीएम ने शहीद की मां शारदा देवी को सरकार की ओर से दिए गए 50 लाख रुपयों का चेक सौंपा। विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

epmty
epmty
Top