कट गई पतंग तो परिवार समेत हाथी पर सवार हो गए एआईएमआईएम नेता

कट गई पतंग तो परिवार समेत हाथी पर सवार हो गए एआईएमआईएम नेता

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लमीन के टिकट पर इलेक्शन लड़ने वाले नेता की जब वोटों के माध्यम से पतंग नहीं उड़ सकी तो अब एआईएमआई नेता परिवार समेत हाथी पर सवार होकर राजनीति में एक बार फिर से अपनी पहचान कायम करने को निकल पड़े हैं।

दरअसल डुमरियागंज की राजनीति में मजबूत पैठ रखने वाले पूर्व मंत्री और विधायक स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ के बेटे इरफान मलिक ने 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का दामन छोड़कर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी का दामन थाम लिया था। पतंग के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरे इरफान मलिक की जब वोटों के माध्यम से पंतग जीत की उचाई तक नहीं जा सकी तो उन्होंने अब परिवार समेत एआईएमआईएम से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। हालांकि एआईएमआईएम नेता ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजी चिट्ठी में लिखा था कि वह पारिवारिक कारणों से अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन रविवार को इरफान मलिक ने बसपा मुखिया मायावती से मुलाकात की और पूर्वांचल को ऑर्डिनेटर दिनेश चंद्र गोरखपुर जोन कोऑर्डिनेटर सुधीर भारती की मौजूदगी में बीएसपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए हाथी की सवारी शुरू कर दी।

epmty
epmty
Top