CM कार्यक्रम की यात्रा 3 लोगो के लिए बनी अंतिम सफर- हादसे में हुई मौत

CM कार्यक्रम की यात्रा 3 लोगो के लिए बनी अंतिम सफर- हादसे में हुई मौत

उमरिया। नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है। ओवर ब्रिज के ऊपर अनियंत्रित होकर बस के पलटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले तीनो लोग अन्य व्यक्तियों के साथ मुख्यमंत्री के लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे।

बुधवार को उमरिया जिले के घंघरी स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलटा खा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। बस में फंसे यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लग गए। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात जाम के हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराते हुए जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बस में सवार होकर मुख्यमंत्री के लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाडली बहना कार्यक्रम 3 लोगों के लिए अंतिम सफर बन गया है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top